Surprise Me!

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं

2020-08-17 1 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर- कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है l प्रतिदिन मरीजों की जांच की जा रही हैं l साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं l यह बात जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कही l जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक टीमें बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैl साथ ही हॉट स्पॉट बनाए गए इलाकों में विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीज चिंता का विषय जरूर है लेकिन प्रशासनिक तौर पर इससे निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं l कभी कबार शिकायतें भी मिल रही है जिनकी जांच कराई जा रही है l साथ ही कोरोना मरीजों को कोविड- अस्पताल में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं l</p>

Buy Now on CodeCanyon