Surprise Me!

क्लास ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, तैयारियां शुरू

2020-08-17 831 Dailymotion

<br /> कॉलेजों को नहीं मिली कोई गाइडलाइन<br /> कॉलेज कर रहे दोनों मोड में तैयारी<br />नए एकेडमिक सेशन की होनी है शुरुआत<br />कोविड 19 दौर के बीच आने वाले दो से तीन महीनों के बीच नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत होनी है। नए सेशन की शुरुआत ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इसे लेकर कोई स्पष्ट दिशा.निर्देश इंस्टीट्यूशंस को नहीं मिले हैं। यूजीसी और एआईसीटीई ने अभी तक इसको लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है, हालांकि शहर के इंस्टीट्यूशंस ने दोनों ही मोड को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पत्रिका टीवी ने इंस्टीट्यूशंस की तैयारियों का जायजा लिया और जाना कि कैसे नए सेशन में स्टूडेंट्स की पढ़ाई करवाए जाने की तैयारी है।<br />ऑनलाइन मोड में ये तैयारियां<br />शहर के अधिकांश संस्थाओं में स्टूडियो तैयार किए जा रहे हैं। ये हाईटेक ऑडियो.विजुअल के साथ ही बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी से लबरेज होंगे। इसके अतिरिक्त डिजिटल बोर्ड से लाइव क्लासेज के डेमो अभी से लिए जा रहे हैं। टीचर्स को इस तरह की क्लासेज के लिए भी ट्रेनिंग नियमित रूप से दी जा रही है। इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि क्लासेज का शेड्यूल कुछ इस तरह रखा जाए कि बच्चों का स्क्रीन टाइम अधिक ना हो ताकि उनकी आंखों पर विपरीत प्रभाव ना पड़े।

Buy Now on CodeCanyon