तो दोस्तों आज बात जानी मानी टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप की होगी.... आज एनडीटीए इंडिया <br />आपको बताएगा और ये दिखाएगा कि सबसे ज्यादा फील्डिंग अगर किसी टीवी एंकर ने सुशांत की की है<br />तो वो अंजना ओम कश्यप है.... तो चलिए शुरुआत शुरुआत इस वीडियो से करते हैं.... आप इसे ऐसे भी समझ <br />सकते हैं कि सुशांत के जितने भी पारिवारिक वीडियोज़ मीडिया के सामने आए हैं वो सिर्फ अंजना की बदौलत ही <br />आए हैं... और उन्हीं विडियोज़ में ये वीडियोज़ सबसे लेटेस्ट है.... <br />17 अगस्त की शाम अंजना ने एक वीडियो ट्वीट किया... इस वीडियो पर लिखे कैप्शन से अंजना ये बताना चाहती हैं <br />कि बहनों और उनके परिवार से बेइंतहा प्यार करने वाला सुशांत खुदकुशी कैसे कर सकता है... <br />इसके अलावा 16 अगस्त को भी अंजना अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करती हैं <br />और इस वीडियो में भी अंजना ये बताने की कोसिश करती हैं कि सुशांत अपनी बहनों से कितना <br />प्यार करता था... <br />14 अगस्त को अंजना ने सुशांत का भजन गाते हुए एक वीडियो अपलोड किया... जो काफी वायरल भी हुआ <br />इस वीडियो में अंजना ने सुशांत के उन तमाम क्रिटिक्स को जवाब देने की कोशिश की... जो ये चाहते हैं कि <br />सुशांत को इंसाफ न मिले <br />-----------<br />सिर्फ यही नहीं जो लोग सुशांत के परिवार पर सवाल उठा रहे थे... और ये कह रहे थे कि सुशांत ने <br />अपने परिवार से मिलना छोड़ दिया था... और उसे कई साल हो गए थे बिना परिवार से बात किए.... <br />अंजना ने यहां भी सुशांत का एक वीडियो अपलोड करके ये जवाब देने की कोशिश कि की सुशांत <br />की अपने परिवार और बहनों से कितनी अच्छी बॉन्डिंग थी