Surprise Me!

चमत्कारी दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं भक्त

2020-08-17 46 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के गरोठ के करीब दुधाखेड़ी माताजी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में कोरोना के चलते भक्तों की भीड़ में कमी दिखाई दे रही है। वही मंदिर निर्माण कार्य जोर शोर से चलने लगा है। दुधाखेड़ी माताजी धार्मिक स्थान जहां पर पैरालायसिस के मरीज आकर ठहरते रहै हैं और ठीक होकर जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों को लकवा हो जाता है तो दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर कुछ दिनों के लिए ठहर जाते है। करोड़ों रुपए से इस मंदिर का नव निर्माण किया भी जा रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon