ऊपर काले बादलों का डेरा और नीचे गर्मी का सितम<br />#barish #aasman #kalebadal #garmikasitam <br />ऊपर आसमान में काले बादलों का डेरा और नीचे गर्मी का सितम। अगस्त में कुछ ऐसा है मेरठ के मौसम का हाल। गर्मी और उसम का हाल ये है कि न तो न घर में चैन है और न ही बाहर राहत। गर्मी के कारण मेरठवासियों की रात करवट बदलते बीत रही है। इन दिनों मेरठ ही नहीं पश्चिम उप्र के अधिकांश जनपदवासियों का यही हाल है। उमस भरी गर्मी ने पिछले कुछ दिनों से सभी को परेशान कर रखा है। हवा में आर्द्रता के कारण उमस बरकरार है। ऐसे मौसम में बड़े, बुजुर्ग और बीमार सभी परेशान हैं। कूलर,पंखे और एसी की हवा भी बेअसर साबित हो रहे हैं।<br />बता दे कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद से महानगर में दो दिन तक बारिश हुई थी। इससे गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली थी। उसके बाद आसमान में बादल तो हैंं लेकिन गर्मी और उमस भी बरकरार है। कभी मौसम धीरे-धीरे एकदम साफ हो जाता है। हां यदा,कदा सूर्य को ढंकने के लिए आ जाते हैं। आज मंगलवार को भी मौसम में तल्खी दिखाई दी। आसमान में काले बादलों के डेरे ने मौसम को तल्ख बनाया हुआ है।