Surprise Me!

बाइक पर सवार जीजा साले को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर

2020-08-18 130 Dailymotion

ललितपुर। बाइक पर सवार होकर हाईवे पार कर रहे जीजा साले को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लाया गया जहां पर साले की मौत हो गई एवं गंभीर हालत में जीजा को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हाल ही में ताजी घटना<br />कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 बाईपास पर बने गैस गोदाम के पास की है।<br />बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खांदी के मजरा उडवाताल<br />निवासी साला बलराम पुत्र दुर्जनलाल अपने जीजा गुलाव पुत्र प्रसादी निवासी प्रतापपुरा बांसी थाना जखोरा के साथ बाइक पर सवार होकर नेशनल हाईवे 44 पर स्थित कोतवाली तालबेहट के बाईपास पर हाईवे पार कर रहा था। तभी झाँसी की तरफ से आ रही अनियंत्रित गति से भाग रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में वह कार के साथ दूर तक घिसटते चले गए । इस दुर्घटना में जीजा साले दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान साले की मौत हो गई और उसके जीजा को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है

Buy Now on CodeCanyon