Surprise Me!

कोरोना जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का है क्या चक्कर देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष

2020-08-18 206 Dailymotion

देश में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 27 लाख से पार हो गया है. वही राजस्थान में मरीजों की संख्या 63 हजार से ऊपर पहुंच गई है. हालांकि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को थामना विशेषज्ञों के लिए चुनौती बना हुआ है. इस बीच कोरोना से जुड़ी एक नई चिंताजनक बात सामने आई है. देश में कई जगह से कोरोना जांच रिपोर्टों में गड़बड़ी होने की खबरें सामने आ रही है. राजस्थान में भी इस तरह की खबरें आई हैं .राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती की जांच रिपोर्ट अलग-अलग बार नेगेटिव और पॉजिटिव आई, जिसके बाद अब कोरोना जांच संदेह के घेरे में है .यह निजी जांच लैब्स और अस्पतालों की आपसी मिलीभगत है या लापरवाही, यह तो समय बताएगा लेकिन जांच रिपोर्ट गलत आने के कई खतरे हैं.यदि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव बता दी जाए तो वह पॉजिटिव मरीज अन्य लोगों के लगातार संपर्क में रहकर बहुत लोगों को संक्रमित कर देगा. और यदि किसी नेगेटिव मरीज की जांच रिपोर्ट गलती से पॉजिटिव आ जाए तो उसे खामखा ही इलाज और दवाइयों के दुष्प्रभाव से गुजरना पड़ेगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जांच लैब्स और अस्पतालों पर शिकंजा कसे और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना जांच करने में किसी तरह की लापरवाही न हो. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

Buy Now on CodeCanyon