जब कानून के रक्षक ही बने भक्षक, महिला का एसएचओ पर यह आरोप<br />#lockdown #kanoon ke rakshak #bane bhakshak #mahila #Aarop #Sho <br />उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ख़रीकही कोथ गाँव का मामला कहते हैं जिसके कन्धों पर पीड़ितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती हैं अगर उसी से असुरक्षा होने लगे तो किसके यहाँ न्याय मांगने जाईयेगा । ये बड़ा सवाल हैं। ताज़ा मामला सिकंदरपुर थाना के SHO और सिपाही पर लगा फरियादियों से बतमीजी और दुर्व्यवहार के साथ अश्लील बातें करने का आरोप । और पीड़ित फ़रियादी महिला ने तहरीर फाड़ने का आरोप SHO पर लगाया हैं। मामला बलिया पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचा।