Surprise Me!

पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हज़ार का इनामी अरबाज घायल

2020-08-19 86 Dailymotion

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 की पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिराफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल हुए बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी बदमाश अरबाज के रूप में हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस और बिना नम्बर की गाड़ी और कुछ नकद बरामद की है।<br /><br />नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस की टीम मंगलवार रात को खैरपुर गाँव के जंगल की सर्विस रोड के पास वाहनो की चेकिंग कर रही थी।<br /><br />उसी वक्‍त बाइक पर सवार होकर कुछ संदिग्ध दो लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिराफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।<br /><br />#Noida #Noidapolice #Muthbhed #inamiGiraftar

Buy Now on CodeCanyon