Surprise Me!

पहले गोली मार कर लूटा फिर की जमकर फायरिंग

2020-08-19 22 Dailymotion

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के मधुपुरा बाबू की खजुरी गांव के पास बुधवार की पूर्वाह्न बाइक सवार बदमाशों ने निजी कंपनी के एजेंट को गोली मार 21 हजार रूपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। मामले की छानबीन जारी है।<br />सुल्तानुपर जनपद के बिशुनपुर गांव निवासी रवि प्रकाश 24 पुत्र सोभनाथ एक निजी बीमा कंपनी में काम करता है। बुधवार की पूर्वांह्न करीब 11 बजे वह मधूपुरा गांव में मीटिंग के बाद पैसा कलेक्ट कर आफिर से लिए निकला था। अभी वह बाबू की खजुरी के पास ही पहुंचा था कि पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से भयभीत कर उसे रोक लिया और रूपये से भर बैग छीनने का प्रयास किया। जब एजेंट ने विरोध किया तो उसके पैर में गोली मार दी और बैग छीनकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित को स्थानीय चिकित्सालय ले गए जहां से उसके जिला अस्पताल भेज दिया गया। <br />पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटना के दौरान तरवां थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे जानकारी होने पर वह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट का विरोध करने पर बदमाश ने युवक को गोली मारी है। 21 हजार रूपये और टैबलेट लूटा गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।<br /><br />#Azamgarh #Loot #Badmash

Buy Now on CodeCanyon