Surprise Me!

कोरोना की वजह से अपेक्षाकृत कम बनी है इस बार गणेश जी की मूर्तियां

2020-08-19 34 Dailymotion

<p>गणेश प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार इस बार बहुत ही कम मूर्तियां बना रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यही है कि शहर के कलाकारों के साथ मूर्तियां बनाने के लिए बाहर से जो सहयोगी मूर्तिकार आते थे वह इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नहीं आ रहे हैं। परंतु जो स्थानीय कलाकार स्वयं मूर्तियां बनाते हैं, उनके समक्ष यह संकट आ गया है कि जो बड़ी-बड़ी मूर्तियां उन्होंने बना ली हैं, वो खरीदेगा कौन? क्योंकि सार्वजनिक रूप से मूर्तियां इस बार गणेशोत्सव में स्थापित ही नहीं होंगी। उस पर जिला प्रशासन की सख्त हिदायत, जहां शहर में सबसे ज्यादा और सैकड़ों की संख्या में मूर्तियां बनती थीं। वहां इस बार कोई है ही नहीं। दरअसल बंगाल से मूर्तिकार पाल बंधु यहां परिवार सहित रहकर गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव के लिए मूर्तियां बनाते थे। परंतु कोरोना संक्रमण के चलते वह सब अपने घर वापस लौट गए और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं। ऐसे में जहां पर यह मूर्तिकार मूर्तियां बनाते थे वहां वीरानी सी छाई हुई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon