Surprise Me!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में SC पर चिराग पासवान ने कहा- सच्चाई सामने आएगी

2020-08-20 0 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह मामले की जांच पर अपना फ़ैसला सुनाते हुए सीबीआई की जांच करने पर मुहर लगा दी है। बिहार की प्रमुख पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा केस की दिशा मोड़ने वालों के नाम सामने आए। उन्होंने साथ ही लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। जांच सीबीआई से हो यह सबकी मांग थी, अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत सुशांत सिंह के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है। मुझे विश्वास है कि अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी।<br /><br />गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई को सौंपने के बिहार सरकार के निर्णय को बुधवार को बरकरार रखा। शीर्ष अदालत ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपने में सक्षम है।

Buy Now on CodeCanyon