एनएसयूआई की नई मुहिम योग्य शाला<br />गरीब तबके के बच्चों को रोजगार से जोडऩे का प्रयास<br />मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन<br />राजीव गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान एनएसयूआई ने अपनी नई मुहिम के तहत योग्य शाला के पोस्टर का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से करवाया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि इस मुहिम के तहत प्रदेश में एनएसयूआई शिक्षा से वंचित हो रहे गरीब तबके के छात्रों के पास शिक्षा का अभियान लेकर पहुंचेगी जिससे उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसी प्रकार उच्च शिक्षण संस्थानों के युवा साथियों के लिए राजस्थान एनएसयूआई परिवार रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाओं के हुनर को निखारने का काम करेगा भी किया जाएगा।