Surprise Me!

गरोठ: विधायक धाकड़ ने 40 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया

2020-08-21 4 Dailymotion

<p>गरोठ विधानसभा क्षेत्र विधायक देवीलाल धाकड़ ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हताई में लगभग 40 के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। विधायक धाकड़ ने सर्वप्रथम ग्राम हताई में पहुँचकर हतुनिया से भेरू महाराज मंदिर तक के एप्रोच रोड़ ओर हताई से रालयती तक के सुदूर सड़क का भूमिपूजन किया। क्षेत्र की जनता को जल संकट की समस्या से निदान मिले इसलिए धाकड़ ने विधायक निधि से बनने वाली पेयजल पाइप लाइन का भूमिपूजन किया। यही ग्राम के नवीन आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण कर जन समर्पित किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon