Surprise Me!

चोरी करके हथियार लाता है पाकिस्‍तान, चलाएगा कैसे : केके सिन्हा 

2020-08-21 7 Dailymotion

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद की परमाणु बम वाली धमकी पर रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा ने कहा, ये चोरी करके दूसरे देशों से हथियार लाते हैं. इसलिए इन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है. इनके चोरी के हथियारों के बारे में खुद इन्हें भी नहीं पता होता है कि ये चलेंगे भी या नहीं. इनके पीएम इमरान खान भी न्यूक्लियर बम की बात करते थे और कहते थे कि कश्मीर वार में हम इस्तेमाल करेंगे.

Buy Now on CodeCanyon