Surprise Me!

सेल्फी पॉइंट बनी कृष्णपुरा छत्री स्थित कान्ह नदी, प्रशासन कर रहा अलर्ट

2020-08-22 149 Dailymotion

<p>शुक्रवार शाम इंदौर में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक लगातार जारी है। बीते 18 घंटे में अब तक 8 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। यह इस सीजन में अब तक की सबसे तेज बरसात है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी दिनभर तेज बारिश की संभावना जताई है। इंदौर के साथ जिले के सांवेर, महू, देपालपुर और गौतमपुरा में भी भारी बारिश हो रही है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते इंदौर में छोटे बड़े सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं, तो वहीं शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा के समीप रामबाग में कृष्णपुरा पुल से बहने वाली कान्ह नदी सड़क से मात्र डेढ़ फीट नीचे बह रही है। यहां लोग सेल्फी खींचने भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें प्रशासन का अमला लगातार हटा रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी है तो वही लोगों के घरों में पानी भर चूका है| </p>

Buy Now on CodeCanyon