Surprise Me!

बाराबंकी: पुलिस का अब अमानवीय चेहरा, पीड़ित को किस तरह से थाने से धमकाकर भगाया

2020-08-22 8 Dailymotion

<p>बाराबंकी- मारपीट की तहरीर लेकर थाने पहुची गरीब महिला व उसके परिजनों से कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह की मौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात दीवान ने की अभद्रता। मौके पर महिला सिपाही होने के बावजूद दीवान ने धमकी देते हुए जबरन हाथ पकड़कर भगाया। दबंगो द्वारा मामूली विवाद के बाद महिला की जमकर पिटाई किये जाने की शिकायत लेकर थाने पहुँची थी फरियादी महिला। सोशल मीडिया पर बदोसराय पुलिस के अमानवीय चेहरे का वीडियो हुआ वायरल। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेकर एएसपी उत्तरी को सौपी जांच। बदोसरायं कोतवाली परिसर का है पूरा मामला।</p>

Buy Now on CodeCanyon