Surprise Me!

खुले नाले में कार के साथ नाले में गिरा युवक

2020-08-22 42 Dailymotion

नोएडा के थाना 49 की मार्किट के सामने एक बड़ा हदसा उस समय हो गया जब सड़क किनारे बड़े नाले में एक युवक अपनी एसयूवी कार के साथ जा गिरा। कार को चला रहे युवक को आसपास मौजूद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा तोड़कर लोगो ने कार से बाहर निकला जिसके कारण उसकी जान बच गई जबकि आधे से ज्यादा कार नाले में समा गयी जिससे कार काफी छतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि कार में बैठे युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।<br /><br />आप तस्वीरों में देख सकते है कि एक एसयूवी कार कैसे नाले में जा गिरी है । जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी कार से कुछ सामान लेने के लिए नोएडा के सेक्टर 49 स्थित मार्किट में आया था। और जैसे ही उसमे अपनी कार खड़ी करनी चाही तो आगे नाला खुला हुआ था, उसमें जा गिरी। और युवक भी कार में फंस गया। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार का शीशा तोड़कर लोगो ने कार से बाहर निकला। गनीमत रही कि कार में बैठे युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।<br /><br />हाल में उतर प्रदेश सबसे स्वच्छ शहर के खिताब से नवाजा गया था लेकिन यह तस्वीर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही बया करती है, कि इतने बड़े नाला वो भी मार्किट के सामने होने के बाद भी खुला छोड़ा हुआ है, यह तस्वीरों में जो नाला दिख रहा है यह नाला काफी लम्बे समय से खुला हुआ है, वही प्राधिकरण की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया पर गनीमत यह रही कि कार में सवार युवक को ज्यादा चोट नही है, और समय पर आस पास के लोगों ने बाहर निकल लिया गया। लेकिन एसयूवी कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है। <br /><br />#Noida #Car #Yuwak #Nalemecar

Buy Now on CodeCanyon