<p>पिछले कई दिनों से ही इंदौर में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर के तालाबों का जलस्तर तो तेजी से बढ़ा है, शहर और आस पास के इलाके लबालब भरे हुए हैं, परिवहन ठप हो चुका है। वहीं शहर के पश्चिमी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाला यशवंत सागर डैम का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोवंश और अन्य पशु बारिश के कहर से बहते हुए नज़र आ रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश का नहीं, बल्कि जुलाई, 2020 मैक्सिको का है। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 10.3 इंच बारिश हो चुकी है। इसके पहले अगस्त के महीने में एक दिन में सर्वाधिक बारिश 10 अगस्त 1981 में हुई थी। </p>