Surprise Me!

साड़ी के शोरूम में लगी भयंकर आग

2020-08-23 6 Dailymotion

<p>खबर गोंडा जिले से है जहां साड़ी के शोरूम व गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया,घंटों बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेट की टीम ने आग बुझाने में पूरी तरह नाकाम रही। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अदम गोंडवी मैदान के सामने मिश्रा कॉम्प्लेक्स में श्रीनाथ साड़ी सेंटर शोरूम में अचानक आग लग गयी जिसके बाद आग की लपटें और धुएं से चारों ओर धुंध फैल गया ,सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुँची जहाँ दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने में पूरी तरह नाकाम रही ,आग पर काबू पाने की कुछ स्थित ऐसी नजर आयी की आग के कुछ ही हिस्से पर बुझाने के बाद दमकल की गाड़ियों में पानी ही समाप्त हो गया जिसके बाद नगरपालिका परिषद के टैंकरों से पाने मंगवा कर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन भीषण आग के चलते आग नही बुझाई जा सकी। जबकि इसके शोरूम की दीवाल और शटर तोड़ दिए गए लेकिन संसाधनों की कमी के चलते साड़ी का शोरूम व गुदाम राख में तब्दील हो गया। मौके पर पहुँची सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं शोरूम मालिक का कहना था कि आज लॉक डाउन था जिसके चलते दुकान बंद थी और में घर पर था तभी फोन आया कि आपके शोरूम में आग लग गयी , शोरूम व गोदाम में रखी साड़ियां व गारमेंट जलकर राख हो गयी। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ के आस पास थी ।</p>

Buy Now on CodeCanyon