Surprise Me!

घाघरा ने पांच गांव में मचाई तबाही, सरकार ने बढ़ाए मदद के हाथ

2020-08-23 125 Dailymotion

घाघरा ने पांच गांव में मचाई तबाही, सरकार ने बढ़ाए मदद के हाथ<br />#lockdown #coronavirus #ghaghranadi #tabahi #hath #sarkar #madad<br />अम्बेडकर नगर। घाघरा नदी का जल स्तर लगातार दूसरी बार खतरे का निशान पार करके तबाही मचाये हुए है। जिले की ठंड और आलापुर तहसील क्षेत्र से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी के कछार और दो धाराओं के बीच बसने वाले दो गांवों की आबादी बाढ़ से पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं। ऐसे में इन गांवों के लोगों के पास न तो खाने पीने का सामान बचा है और न ही जानवरों का चारा। खेती ही इन गांवों के आय का श्रोत है, जो पूरी तरह डूब चुकी है। हालत इतने बदत्तर हैं कि गांव के प्रत्येक घर मे पानी घुस गया है और घर मे रखे सारे समान डूब चुके है। लोग या तो मचान पर या फिर घर के अंदर तख्त पर जिंदगी बचाने को मजबूर हैं।

Buy Now on CodeCanyon