Surprise Me!

दबंगों ने ग्राम प्रधान पर किया जानलेवा हमला, जाँच में जुटी पुलिस

2020-08-23 32 Dailymotion

कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत सराय गुर्जर मल के प्रधान अंकित कोरी उर्फ रवि पुत्र रामदास कोरी छिबरामऊ के पश्चिमी बाईपास के निकट एचडीएफसी एटीएम से पचासी सो रुपए निकाल कर आपने घर सराय गुर्जर मल जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए रवि यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर पश्चिमी बाईपास थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज और राजेश राठौर निवासी बिशनगढ़ रोड थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज संजीव व सवित यादव पुत्र मानसिंह ने प्रधान को गाली गलौज करते हुए और जातिसूचक शब्द कहते हुए प्रधान के ऊपर हांकी डंडों और तमंचे की बट पिस्टल से हमला कर दिया और नीचे गिरा कर काफी मारपीट की जिससे प्रधान अंकित कोरी उर्फ रवि गंभीर रूप से घायल हो गए<br />और घायल प्रधान के द्वारा एचडीएफसी एटीएम से निकाले गए पचासी सो रुपए और एक सोने की चेन लूट ले गए। इस घटना की जानकारी घायल प्रधान ने पुलिस को दी तो बिना देरी किए हुए घटना पर पुलिस बल पहुंच गया और पुलिस ने घायल प्रधान को सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रधान का इलाज चल रहा है। वही आपको बता दें प्रधान से लेकर पूरा परिवार दहशत में है परिवार चाहता है है कि पुलिस इन आरोपियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजें। वही प्रधान की माने तो पहले मारा पीटा उसके बाद चैन भी लूट ली और हमलावर यह कह कर निकल गए कि इस सोने की चैन से हम मुकदमा भी खत्म करा देंगे<br />वहीं सीओ शिव कुमार थापा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह मामला संज्ञान में आया है मामले की पड़ताल की जा रही है जो दोषी होंगे उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon