<br />आने वाली जनरेशन के लिए बचाएं शुद्ध वायु, जल<br />वर्तमान कोरोना महामारी ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए दिए अनेक संकेत<br /> राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में किया पौधरोपण<br /><br />आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एल्यूमनी एसोसिएशन की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की और विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड १९ ने हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए कई संकेत दिए हैं। यदि हमनें अपनी धरती को बचाना है तो पर्यावरण सरंक्षण पर ध्यान देना होगा। उनका कहना था कि आवश्यक है कि हम अपने आने वाली जनरेशन के लिए शुद्ध वायु और जल बचाएं।