Surprise Me!

नम आंखों से सेना के वीर जवान का किया गया अंतिम संस्कार

2020-08-23 75 Dailymotion

नम आंखों से सेना के वीर जवान का किया गया अंतिम संस्कार<br />#lockdown #coronavirus #corona #veersahid #senakajavan #antim sanskar #indianarmy<br />जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोरा कलां क्षेत्र के गांव गढ़ी नोआबाद में उस समय हजारों लोगों की आंखें नम हो गई जब गांव निवासी सेना के जवान मोहित बालियान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा जिसके बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व विधायक राजपाल बालियान , पूर्व मंत्री योगराज सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनो नेताओं सहित जिलाधिकारी एसएसपी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे बताया जा रहा है कि जवान मोहित बालियान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है कुछ लोग इसे क्रॉस फायरिंग के चलते भी बताया जा रहा है मगर सेना के अधिकारी इस पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं

Buy Now on CodeCanyon