Surprise Me!

मनरेगा मजदूरी न मिलने से नाराज किसान केरेंगे जलसत्याग्रह

2020-08-23 3 Dailymotion

<p>हरदोई विकास खंड पिहानी के ग्राम रसूलपुर में सैकड़ो मजदूरों के द्वारा गांव के विकास को लेकर मनरेगा योजना के तहत तालब खुदाई, गौशाला व मार्ग निर्माण का कार्य पिछले चार माह पूर्व किया जिसका मजदूरी का पैसा पीड़ित मजदूरों को आजतक नही मिला। जिसको लेकर कई बार मजदूरों ने ग्राम प्रधान मंगूलाल व पंचायत मित्र से कहा पर सभी का कहना है कि वह बहाने बाजी कर देते है। जिसके चलते मजदूरों के आगे भुखमरी व पलायन की स्थिति उतपन्न हो गयी। कई मजदूर तो परेशान होकर दूसरे राज्यो में मजदूरी करने चले गए जिसको लेकर पिछले सप्ताह किसान नेता राहुल मिश्रा की अगुवाई में पिहानी ब्लाक पर एक शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाने की मांग की गई। पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। नाराज मजदूर किसानो ने गोमती नदी जलसत्याग्रह करने की बात कही है। </p>

Buy Now on CodeCanyon