Surprise Me!

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन, घंटो यातायात अवरुद्ध

2020-08-24 34 Dailymotion

कई दिनों से लगातार जारी बारिश ने उत्तराखंड के पहाड़ों में कहर बरपा रखा है. ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर कल हुए अचानक लैंडस्लाइड ने कई घंटों तक रास्ता को अवरुद्ध रखा. आल वेदर रोड पर काम चल रहा था की अचानक हुए भूस्खलन ने काम करने वाले सभी लोगों का जान खतरे में दाल दी थी. गनीमत है किसी भी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है.  <br />#LandslideatBadrinathRoad #UttarakhandFlood #AllWeatherRoad

Buy Now on CodeCanyon