मक्के के खेत में घूम रहे मगरमच्छ को युवकों ने पकड़ा<br />#lockdown #coronavirus #corona #crocodile #magarmaksh #yuvak <br />उत्तर प्रदेश ख़बर बलिया के बैरिया के गंगापुर में-गांव के बहादुर लड़को ने पकड़ा मगरमच्छ। <br />घाघरा के छाड़न से निकल कर मक्के के खेतों में घूम रहे मगरमच्छ को लड़को ने पकड़ कर रस्सी के सहारे पेड़ से बांधा।<br />मगरमच्छ देखने के लिए लोगो की उमड़ी भारी भीड़।<br />ग्रामीणों के फ़ोन करने के 8 घंटे बाद पहुँची वन विभाग की टीम।<br />वन विभाग के बाद पहुँचे CO,SDM,इंस्पेक्टर,भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची।<br />चेयरमैंन गंगापुर के ग्राम प्रधान ने बहादुरों लड़को को दिया इनाम।<br />SDM ने बच्चो को सम्मानित करने के लिए शाशन को लिखा पत्र।<br />बैरिया के गंगापुर सुरेमनपुर के नवजवानों ने पकड़ा है मगरमच्छ। वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा ने युवक 12000 हजार रुपया इनाम दिया।