बहराइच जिले के चित्तौरा में राजा सुहेलदेव स्मारक स्थल बनेगा बड़ा पर्यटन केंद्र,,<br />जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने पर्यटन विभाग के अफसरों के साथ मौके का किया भ्रमण,,,<br />कहा राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री भी राजा सुहेलदेव को दे चुके हैं श्रीद्धाजंलि,,<br /><br />जल्द ही यूपी के CM योगी आदित्यनाथ जी अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल राजा सुहेलदेव पर्यटन स्थल का करेंगे शिलान्यास,,<br /><br />सैयद सालार मसूद गाजी को परास्त करने का महाराजा सुहेलदेव से जुड़ा है पराक्रम का महान इतिहास,,<br />बहराइच का चित्तौरा जाना जाएगा महाराजा सुहेलदेव पर्यटन केंद्र नाम का बड़ा पर्यटन स्थल<br /><br />#Bahraich #ParyatanSthal #SuheldevSthal