Surprise Me!

दो बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त

2020-08-24 110 Dailymotion

दो बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त <br />#lockdown #buildor #2crore #sampati #police #undertaking<br />गौतम बुध्द नगर के कुख्यात बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पंजीकृत गैगस्टर अभियोगो के अभियुक्तगणो की चल सम्पत्ति को जब्तीकरण का अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत शाहबेरी के गुनहगारों गैंगस्टर कि कारवाई करते हुए दो बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है जिसमें आठ लग्जरी कारें, एक बाइक व एक स्कूटर है। सभी गाड़ियों को क्रेन से खिचवा कर बिसरख कोतवाली में खड़ा कराया गया है।

Buy Now on CodeCanyon