Surprise Me!

हथियारों के बल पर फोटोग्राफर से लाखो का कैमरा लूटा

2020-08-24 173 Dailymotion

हथियारों के बल पर फोटोग्राफर से लाखो का कैमरा लूटा<br />#lockdown #photographer #camera #cameraman #loot <br />ग्रेटर नोएडा में सुकून और शांति के इलाके बन रहे बदमाशो के अड्डे बनते जा रहे है। शांति की तलाश में प्रकृति के बीच में जाने और सुखद तस्वीर को अपने कैमरे में कैद करने वाले लोग अपराधियों का निशाना बन रहे हैं। रविवार को ऐसा ही एक वाक़या दनकौर थाना क्षेत्र में स्थित धनौरी वेटलैंड में हुआ। शांति के बीच मेहमान पक्षियों की तस्वीर उतारने गए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का कैमरा और लेंस आदि बदमाशों ने लूट लिया और विरोध करने पर मार पीट कर जख्मी कर दिया। फोटोग्राफर की कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हो गई। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon