Surprise Me!

जमीनी विवाद को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

2020-08-24 92 Dailymotion

जमीनी रंजिश को लेकर दो युवकों में जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकर में आ गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।<br /><br />कनौज क्षेत्र के ग्राम औसेर स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवक एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे मारते दिख रहे है। दोनों के बीच मारपीट होते देख लोगों की भीड़ लग कई। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव का बताया जा रहा है। एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि औसेर गांव निवासी ब्रजेश व ओमकार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। बीते 23 अगस्त को जमीन को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों दोबारा आपस में भिड़ गए। एसपी ने बताया कि ओंमकार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है। माहौल खराब होने करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।<br /><br />#Kannauj #JaminiVivad

Buy Now on CodeCanyon