Surprise Me!

नोएडा से चोरी सेना के अधिकारी की सरकारी पिस्टल कौशाम्बी में बरामद

2020-08-24 166 Dailymotion

नोएडा से चोरी सेना के अधिकारी की सरकारी पिस्टल कौशाम्बी में बरामद<br />#lockdown #coronvirus #corona #sarkari #pistal #baramad <br />कौशांबी। जनपद की मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली पुलिस ने बीस हजार रुपये के इनामिया चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सेना के अधिकारी के घर से चोरी की गई पिस्टल बरामद किया है। गिरफ्तार चोर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दो साल पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से सेना के अधिकारी के घर में घुसकर उनकी सरकारी पिस्टल व नगदी चोरी किया था। जिसका मुकदमा भी सेक्टर 39 थाना में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से तीन हजार रुपये नगद भी बरामद किया है।

Buy Now on CodeCanyon