Surprise Me!

IPL 2020 : 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए Star India लेगा इतने लाख रुपये!

2020-08-25 10 Dailymotion

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल 2020 (IPL 2020) की सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. अब और भी तेजी से तैयारियां शुरू होने जा रही हैं. आने वाले दिनों में आईपीएल को लेकर कई और भी अपडेट सामने आते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण इस बार भी स्‍टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर ही दिखाई देगा. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI), आईपीएल काउंसिल और आईपीएल फ्रेंचाइजियां तो तैयारी में जुटी ही हुई हैं. स्‍टार इंडिया (Star India) ने भी तेजी से तैयारी शुरू कर दी है. स्‍टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल के विज्ञापन (IPL Ad Rate) भी आने शुरू हो गए हैं. इस बीच स्‍टार इंडिया ने आईपीएल में विज्ञापन के रेट भी करीब करीब तय कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में विज्ञापन के रेट ज्‍यादा हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि रेट अभी फाइनल नहीं हुए हैं. <br />#IPL #IPL2020 #IPLAdRate

Buy Now on CodeCanyon