भाजपा सांसद अधिकारियों से हैं परेशान<br />#lockdown #coronavirus #corona #bhajpa sansad #adhikari <br />उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.उनका आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से अब किसी भी अधिकारी की शिकायत करने में डर लगने लगा है.मुख्यमंत्री को अगर किसी अधिकारी की शिकायत की जाए तो होगा भी कुछ की नहीं.क्योंकि दोषी अधिकारियों से ही मामले की जांच करा दी जा रही है.