Surprise Me!

मासूम बच्ची की बेरहमी से ली जान, पीड़ित ने लगया पुलिस पर यह आरोप

2020-08-25 149 Dailymotion

मासूम बच्ची की बेरहमी से ली जान, पीड़ित ने लगया पुलिस पर यह आरोप<br />#lockdown #coronavirus #corona #masoom #bacchi #pidit<br />घटना थाना रसूलपुर के मसरूर गंज की है जहां रहने वाले मोहम्मद एजाज ने आरोप लगाया है कि उनके छोटे बहू के भाई ने उनके बड़े बेटे मोहम्मद इरशाद की 2 साल की मासूम बच्ची माहिरा की गला काटकर हत्या कर दी है,दरअसल पूरा मामला परिवारिक है caa के विरोध में हुए दंगे में मोहम्मद एजाज के छोटे बेटे अबरार की दंगे में मौत हो गई थी,उसके बाद उसकी पत्नी पूरे परिवार से दुश्मनी मानने लगी कई बार झगड़ा हुआ तो समाज के लोगों ने बैठकर समझौता करा दिया,उसके बाद म्रतक मोहम्मद अबरार की पत्नी अपने पिता के साथ अपने मायके चली गई,लेकिन वह अबरार का आधार कार्ड और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबरार के पिता मोहम्मद एजाज से मांगती रहती थी,इस बात को लेकर अबरार के बड़े भाई की पत्नी से उसका झगड़ा हो गया तो उसने धमकी दी कि मैं तेरे बच्चों को मरवा दूंगी, जब बच्ची गायब हो गयी तो जिसकी शिकायत मोहम्मद एजाज ने थाना रसूलपुर में भी की थी लेकिन थाने में पुलिस ने पूरी घटना को हल्के में लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं ओर उससे कहा दिया कि क्यों इतने बच्चे पैदा करते हो,बच्ची को कल रात 8:00 बजे मोहम्मद एजाज के छोटे बेटे की बहू का भाई एक युवक के साथ बच्ची को उठा ले गया घर के बाहर से, और उसके गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया मोहम्मद एजाज ने थाना रसूलपुर में मासूम बच्ची माहिरा की हत्या की तहरीर थाने में दी है अब वह इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon