Surprise Me!

दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार

2020-08-25 113 Dailymotion

दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी से गुहार<br />#lockdown #coronavirus #corona #piditparivar #dalitparivar #sp se guhar<br />मामला मझगंवा थाना क्षेत्र का है जंहा एक दलित परिवार के साथ कुछ दबंगो ने मारपीट करके मरणासन्न कर दिया था जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कार्यवाही नही की है। पीड़ित का आरोप है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है जिससे दबंग उनको आये दिन गली गलौज करते है और समझौते का दबाव बना रहे है। पीड़ित का परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस का कहना है कि गांव में गश्त कराई जा रही है और जांच बाद कार्यवाही की जाएगी।

Buy Now on CodeCanyon