थाने से महज 50 मीटर दूरी पर पत्रकार को दिनदहाड़े मारी गोली<br />#lockdown #coronavirus #patrakar #thane #marigoli #nearaboutpolicestation<br />खबर बलिया से है।जहां फेफना थाना क्षेत्र में आज रात बदमाशो ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।एक टीवी चैनल के संवाददाता रतन सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी।जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।मामला फेफना थाना क्षेत्र के फेफना कस्बे का है।जहां रहने वाले पत्रकार रतन सिंह टीवी चैनल के संवाददाता थे।बताया जा रहा है कि सोमवार की रात उनके घर के पास ही बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी।बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार रतन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।बलिया के एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है।पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।पत्रकार की हत्या से जिले में हड़कम्प मच हुआ है,जबकि पत्रकारों के बीच रोष व्याप्त है।पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।