Surprise Me!

यहाँ से मार्फीन विदेशों में भी जाती है, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

2020-08-26 82 Dailymotion

यहाँ से मार्फीन विदेशों में भी जाती है, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा<br />#lockdown #coronavirus #morphin #nashila padarth #supply<br />कहने को तो " एक जिला , एक उत्पाद " के रूप में सरकार ने हथकरघा उद्योग का चयन किया है मगर यहाँ सबसे ज्यादा चर्चित और मुनाफे वाली चीज तो वह है मार्फीन । यहाँ की मार्फीन देश भर में तो जाती ही है लेकिन दूसरी बार पुलिस ने बड़ा खुलासा कर यह खोल कर रख दिया है कि यहाँ से मार्फीन विदेशों में भी भेजी जाती है । पहली बार 2008 में श्रीलंकाई तस्करों को पकड़ कर और दूसरी बार आज नेपाल राष्ट्र के तस्करों को पकड़ कर विदेशों में मार्फीन तस्करी का सनसनीखेज खुलासा किया है ।

Buy Now on CodeCanyon