Surprise Me!

ओडिशा में एक लड़की के उच्च जाति के व्यक्ति के खेत से फूल तोड़ने पर 40 दलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार

2020-08-26 1 Dailymotion

ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कांतियो कटेनी गांव में दलित समुदाय से जुड़े करीब 40 परिवारों का कथित तौर सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, दलित समुदाय की एक लड़की ने दो महीने पहले उच्च जाति वाले व्यक्ति के खेत से सूरजमुखी का एक फूल तोडा था। लड़की के माता-पिता ने इस बात के लिए ग्राम पंचायत से उन्हें क्षमा करने के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन उस समय उच्च जाति के लोगों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सजा के रूप में, दलित परिवारों को किसी भी तरह की धार्मिक क्रिया में भाग लेने पर रोक लगा दी गई और उन्हें गांव में किसी से भी बात करने की अनुमति नहीं है। सरकारी राशन की दुकानों को उन्हें राशन नहीं देने के आदेश दिए गए और दलित समुदाय के शिक्षकों को अपना ट्रांसफर करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस के दखल देने के बाद मामले को अब सुलझा लिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon