Surprise Me!

नगर में आवारा पशुओं का रहता है जमवाड़ा, जल्द ही गौशाला शुरू करने की उठ रही मांग

2020-08-26 3 Dailymotion

<p>घटिया के पानबिहार कस्बे में सड़कों पर आवारा घूम रहे महेशी किसान और वाहन चालक को के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे। नगर के लगभग हर इलाके में पशुओं का जमावड़ा लग रहा है। वहीं रात के समय आवागमन करने वाले वाहन चालकों के लिए दुर्घटना की वजह भी बन रहे हैं। आवारा मवेशियों के कारण क्षेत्र के किसान भी इनके द्वारा खेतों में किए जा रहे फसलों में नुकसान से भी परेशान नजर आ रहे किसानों का कहना है कि दिन भर मवेशी को खेत में नुकसान करने पर भगा देते हैं लेकिन रात के समय मैं बारिश का मौसम होने के कारण निगरानी करना मुश्किल हो रहा। समस्या को लेकर ग्रामीण कर रहे नगर में बनी गौशाला को जल्द शुरू करने की मांग। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के वचन पत्र अनुसार नगर को गौशाला की सौगात मिली थी जो क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय की सक्रियता से नगर में बन कर तैयार हो चुकी है, जिसका विधिवत शुभारंभ गोशाला शुरू करने की मांग ग्रामीण कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से गौशाला शुरू हो तो आवारा मवेशियों से छुटकारा मिलेगा और वाहन चालकों को भी दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। </p>

Buy Now on CodeCanyon