Surprise Me!

काकोरी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में ड्राइवर सहित 06 लोगों की मौत

2020-08-26 13 Dailymotion

<p>लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ जा रही रोडवेज की बसो के बीच हुआ एक्सीडेंट। दोनों बसो के ड्राइवर सहित 1 कंडक्टर की मौत कुल 6 लोगो की मौत, जिसमे 1 महिला भी शामिल और 8 लोग घायल। लखनऊ से हरदोई जा रही बस के ड्राइवर की गलती से हुआ ये बड़ा हादसा। 80 की स्पीड में थी बस, आगे जा रहे ट्रक को तेजी से ओवर टेक करने की चक्कर मे ड्राइवर की गलती से सामने से आ रही बस से टकराई। दूसरी बस की रफ्तार बहुत धीमी थी। काकोरी के अमेठीया सलेमपुर तिराहा पर हुआ ये हादसा। दोनों बसो में 50-50 यात्री थे सवार।  अधिकारियों का कहना, मौके पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा, डीसीपी, काकोरी एसओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद। रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद, घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया। मरने वालों के शवो को पीएम के लिए भेजा गया। घायलों और मृतको की पहचान करा परिजनों को दी जा रही सूचना। </p>

Buy Now on CodeCanyon