Surprise Me!

फरार हत्यारोपियों के घर पुलिस ने कराई मुनादी

2020-08-27 1 Dailymotion

<p>कुशीनगर जनपद जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के गाव कोहरौली निवासी पत्रकार बृजेश शुक्ल के पुत्र आकाश की मौत बीते 29 जुलाई को इलाज के दौरान लखनऊ के निजी अस्पताल मे हो गयी थी। आकाश को गाव ही के कुछ लोगों ने 26 जुलाई को बुरी तरह मारा पीटा था। इस मामले मे पुलिस ने गाव के सात लोगों के विरुद्ध धारा 302,307 आइपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले मे अब तक चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है। जबकि आरोपी जगदंबा सिंह पुत्र अनन्त सिंह, कालिन्दी पत्नी जगदंबा व रंजना पत्नी रामनिवास सिंह फरार है। सीजेएम न्यायालय ने फरार आरोपियों के विरुद्ध 82 के तहत कुर्की की घोषणा का नोटिस चस्पा करने व मुनादी कराने का आदेश हाटा कोतवाली पुलिस को दिया था। जिसके क्रम मे बुधवार को कोतवाल ज्ञानेन्द्र राय ने भारी पुलिस बल के साथ पहुचकर मुनादी कराई व हत्यारोपियों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करा दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक भिक्खू राय व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon