Surprise Me!

यूरिया की कालाबाजारी, 6 पर एफआईआर

2020-08-28 1 Dailymotion

शासन के आदेश पर जांच के दौरान उर्वरक विक्रेताओं और सहकारी समितियों ने 98 मीटिक टन यूरिया किसकों बेच दी.इसका पता नहीं चल पा रहा है.इस पर जिलाधिकारी ने छह खाद विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं. इस कार्रवाई के बाद उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.इसके अलावा तीन सहकारी समितियों के सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.<br />शासन की ओर से टाॅप-20 खरीदारों की जांच के आदेश दिए गए थे.डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी डाॅ.आरके सिंह ने मामले की जांच की. इस दौरान खुलासा हुआ कि 11 विक्रेता 213 एमटी यूरिया बिक्री का स्पष्टीकरण ही नहीं दे सके.इसमें शामिल नाम किसानों के नहीं, बल्कि फर्जी तरह से अन्य लोगों के हैं और उन्हीं के नाम पर यूरिया बेचा गया. इनमें तीन सहकारी समितियां भी शामिल हैं.जांच के दौरान अधिकांश मामलों में विक्रेता यूरिया खरीदने वालों के पते नहीं दे सके और जिन लोगों के नाम पर यूरिया की बिक्री दिखाई गई,वह संबंधित पते पर मिले ही नहीं. हद तो तब हो गई जब साधन सहकारी समिति पपड़ीखुर्द पर तो सचिव ने विक्रय सहयोगी उमेश चंद्र के नाम ही 10.63 एमटी यूरिया की बिक्री दिखा दी.इसी तरह साधन सहकारी समिति खिमसेपुर व धीरपुर पर बिना नाम व पता दर्ज कर 45 एमटी खाद की बिक्री कर दी गई.पूरे मामले की चल रही जांच में अब सामने आया है कि उक्त समितियों ने गलत नाम और पते पर यूरिया बेचा था.जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया किसानों को शत प्रतिशत यूरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. अभी गड़बड़ी करने वाले छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सभी एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए हैं<br />

Buy Now on CodeCanyon