Surprise Me!

पी डब्लू डी परिसर 11 बंदरो की मौत के बाद जागा प्रशासन

2020-08-28 6 Dailymotion

<p>शुक्रवार को तहसील छाता के ओल्ड जीटी रोड स्थित नगरपंचायत के समीप बने पी डब्लू डी विभाग के डाक बंगला परिसर में विधुत तार की चपेट में आने से 11 बंदरो की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद डाक बंगला में तैनात चौकीदार की सूचना पर नगरपंचायत छाता के कर्मचारीयो ने मानवता बतौर नगरपंचायत की जेसीबी की सहायता से 11 बंदरो को डाक बंगला परिसर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। लेकिन स्थानीय किसी व्यक्ति के द्वारा बंदरो के साथ हुई घटना के खींचे गए फ़ोटो शोसल व्हाट्सएप ग्रुप पर बायरल करने से हडकंप मच गया। 11 बंदरो की करंट से मौत के मामले को समस्त छाता तहसील की मीडिया टीम ने गंभीरता से लिया और मौके पर पहुँच गयी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मेघराज शर्मा मय टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया । इसी दौरान वन क्षेत्राधिकारी की सूचना पर नगर पंचायत के कर्मचारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी एनके अग्रवाल विद्युत विभाग एसडीओ सहित नायब तहसीलदार राखी शर्मा भी मौके पर पहुंच गई। और बंदरो की दर्दनाक मौत के मामले का बारीकी से मुआयना किया। और नायब तहसीलदार राखी शर्मा ने पी डब्लू डी के चौकीदार होने के बाद भी इस घटना पर दुख प्रकट किया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस मामले पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग के रेंजर मेघराज शर्मा ने नगरपंचायत की जे सी बी की मदद से सभी मृतक बंदरो को गड्ढे से बाहर निकाला। और मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सा अधिकारी एमके अग्रवाल के द्वारा सभी बंदरो की मौत की जांच कर पोस्टमार्टम कर लिए सेंपल लिए गए। </p>

Buy Now on CodeCanyon