पत्रकार मामले में आरोपियों पर NSA गैंगेस्टर के तहत होगी करवाई - डीआईजी<br />#lockdown #coronavirus #NSA gangster #karwai #Dig #bayan <br />बलिया-देर रात पहुँचे DIG आज़मगढ़ ने पत्रकार रतन गोलीकांड पर दिया बयान।<br />कहा सभी आरोपियों पर NSA गैंगेस्टर के तहत होगी कारवायी।<br />धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपियों की होगी सम्प्पति कुर्क।<br />इतनी कड़ी कारवाई होगी कि दुबारा ऐसी घटना कोई दुहरा ना सके।<br />8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी बचे 2 की भी गिरफ़्तारी जल्द हो जायेगी।<br />बाकी बचे आरोपियों पर 25 से बढ़ा कर 50 हज़ार तक इनाम राशी की जायेगी।<br />फेफना अन्तर्गत थाने से चंद दूरी पर हुई है पत्रकार रतन सिंह की हत्या