Surprise Me!

जब दबंगों ने ग्राम प्रधान पर अचानक कर दिया फायरिंग

2020-08-29 92 Dailymotion

जब दबंगों ने ग्राम प्रधान पर अचानक कर दिया फायरिंग<br />#lockdown #coronavirus #corona #fyring #dabang #grampradhan<br />कानपुर देहात-जनपद के सुल्तानपुर पुरजोर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जमीनी विवाद के निपटारे के लिए गए गजनेर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पेराजोर गांव के प्रधान पति उदयवीर सिंह उर्फ रामू पर कुछ बाइकों पर सवार कई अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया। बताया गया कि हमलवारों ने प्रधान पति पर कई राउंड फायरिंग की। प्रधान पति ने भागकर अपनी जान बचाई वहीं हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने से भयभीत प्रधान पति ने स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी का फोन नहीं उठा तो किसी का फोन ही नहीं लगा। वहीं जब सूचना भी हुई तो काफी समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से 3 खोखे भी बरामद हुए। आरोप है कि कार्यवाही कराने थाने पहुंचे प्रधान को भी काफी समय तक बैठाकर रखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं फायरिंग के समय मौजूद जमीनी विवाद के दूसरे पक्ष के एक दर्जन हलमावरो में से 2 को पहचान लिया गया।

Buy Now on CodeCanyon