Surprise Me!

नामचीन कंपनियों के रैपर लगाकर तैयार किया जा रहा था डुप्लीकेट माल

2020-08-29 1 Dailymotion

नकली घी और नकली तेल के बाद अब नकली डिटर्जेंट और हाउस क्लीनिंग का सामान भी नकली बड़े बड़े पैमाने पर तैयार कर नामचीन कंपनियों के रैपर लगाकर मार्केट में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ नोएडा पुलिस ने किया है जिसमें नकली सफाई व कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर बनाकर धड़ल्ले से मार्केट में बेचा जा रहा था पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।<br /><br />एडिशनल डीसीपी रणविजय ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को न्यूक्लिऑन रिस्क कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (Nucleion Risk Consulting Pvt Ltd) के एसिसटेन्ट मैनेजर श्री यशपाल सिह सपरा ने शिकायत दर्ज कराई कि सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन के पास किसी मकान मे हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी का डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा है।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले कि जांच सुरू कि तो पता रामबीर के मकान में डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहे है। <br /><br />एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कोतवाली 39 पुलिस कि टीम ने एसिसटेन्ट मैनेजर यशपाल सिह को साथ लेकर सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन के पास रामबीर के मकान पर छापा मारा तो उस समय वहाँ पर एक ट्रक मजूदरो द्वारा लादा जा रहा था। माल को कम्पनी के एसिसटेन्ट मैनेजर यशपाल सिह द्वारा चैक करके बताया कि यह माल नकली स्टीकर लगाकर भेजा रहा है। पुलिस कि जांच में पता चला नकली माल इसी मकान मे तैयार किया जा रहा है। इसके उपरान्त वहाँ पर मौजूद व्यक्ति जो ट्रक मे माल लाद रहे है से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग तो दहाडी पर आये हुये मजदूर है। यह माल तो अंकुर व सन्नी का है । अंकुर एंव सन्नी पुलिस को आता देखकर मौके से फरार हो गये । मौके से बरामद किया गये माल को कब्जे में लेकर धारा 63 काँपी राइट एक्ट दर्ज किया गया । पुलिस अंकुर और उसके साले सन्नी कि तलाश कर रही है।<br /><br />#Noida #NoidaPolice #Chapa

Buy Now on CodeCanyon