मेघालय की युवती को जबरन नशे की गोलियां खिलाई <br />युवती को 4 माह तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म <br />मेरठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा <br />लॉकडाउन में आरोपी दिल्ली से युवती को मेरठ में अपने घर लाया <br />मेरठ लाकर युवती के साथ मारपीट की गई और नशे की गोलियां दी <br />आरोपी खुद भी नशे की गोलियां खाने के बाद करता था दुष्कर्म <br />अपनी बेटी की दर्दनाक कहानी सुनकर मां का कलेजा पसीजा <br />पुलिस का दावा है कि आरोपी के घर से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। <br />हिंदू संगठन का आरोप- विदेशी फंडिंग के जरिए फैलाया जा रहा है लव जिहाद <br />धर्म परिवर्तन में फेल होने पर ये जिहादी पीड़िता को मौत के घाट उतार देते हैं