यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस के कंडेक्टर पर लगे गंभीर आरोप<br />#lockdown #coronavirus #double daker bus #mahila #aarop <br />मथुरा । जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हुई है । ताजा मामला मथुरा के थाना मांट इलाके में सामने आया है जब यमुना एक्सप्रेस वे पर एक चलती डबल डेकर बस में एक महिला के साथ रेप किए जाने की सनसनीखेज वारदात घटना घटित हो गयी । इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया है । घटना की सूचना मिलते हैं आरोपी कंडेक्टर रवि को हिरासत में ले लिया है । बस लखनऊ से चलकर दिल्ली जा रही थी । इस सम्बंध में एसपी देहात श्रीश चन्द का कहना है कि एक महिला के साथ चलती डबल डेकर बस में गलत काम किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । घटना सुबह के 5 बजे के आसपास की है जब बस मांट टोल पर रुकी तब आरोपी कंडेक्टर ने सुनसान जगह को देख वारदात को अंजाम दे डाला ।