Surprise Me!

मनमानी चालान के खिलाफ सड़क उतरे ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टर

2020-08-29 9 Dailymotion

कोरोना संक्रमण काल में ट्रकों के मनमाने चालान से परेशान ट्रक मालिक व ट्रांसपोर्टरों ने कांग्रेस के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उत्पीड़न बंद न होने पर ट्रकों का संचालन ठप कर आंदोलन की चेतावनी दी। ट्रांसपोर्टस व वाहन मालिकों के प्रदर्शन से स्टेशन क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।<br />सैकड़ों की संख्या में लोग शनिवार की पूर्वाह्न करीब 10 बजे कांग्रेस नेता तेज बहादुर यादव एडवोकेट के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिये। इस दौरान ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनमाने ढंग से ट्रकों की चालान की जा रही है। विरोध करने पर तरह-तरह से धमकाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है लेकिन पुलिस खुलेआम वसूली कर रही है। <br />तेजबहादुर यादव ने कहा कि टीआई द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर हम नहीं सहेंगे। आज हमने सांकेतिक प्रदर्शन किया है लेकिन अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो सड़क जाम करने, सेवाओं को ठप कर देंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Buy Now on CodeCanyon